बीकानेर की बेटी ”द केरला स्टोरी” मुख्य भूमिका में, बॉलीवुड में कदम बढ़ा कर किया गौरान्वित

0

बीकानेर की बेटी ”द केरला स्टोरी” मुख्य भूमिका में, बॉलीवुड में कदम बढ़ा कर किया गौरान्वित

युवा हर क्षेत्र में अपनी योग्यता से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान कायम कर कस्बे का गौरव बड़ा करते हुए बढ़ा रहे है। इसी क्रम में एक ओर बड़ा अचीवमेंट कस्बे के बिग्गाबास निवासी युवती योगिता बिहानी ने हासिल किया है।images 4

बिग्गाबास में गणेश मंदिर के पास के निवासी शिवप्रसाद-शांतिदेवी बिहानी की पुत्री योगिता ने वर्तमान की सबसे चर्चित फिल्म केरला स्टोरी में मुख्य भूमिका निभाई है। फ़िल्म में निमहा मैथुज का रोल निभाने वाली योगिता को फ़िल्म के मुख्य पोस्टर में भी प्रमुख स्थान मिला है। कस्बे की युवती के बॉलीवुड में अपना कद बड़ा करने से क्षेत्रवासी गौरान्वित है।

images 5

दिल्ली की पढ़ाई, 2018 से ग्लैमर दुनिया का सफर, ये अभिनय भी रहे शानदार।

योगिता बिहानी के परिजन दिल्ली प्रवासी है और योगिता ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी की है। पढ़ाई के बाद योगिता ने 2016 तक रेडफूडी स्टार्टअप में विभिन्न पदों पर काम किया और वर्ष 2018 में ग्लेमर दुनिया से जुड़ी। योगिता ने वर्ष 2018 में फेमिना मिस इंडिया राजस्थान में टॉप 3 प्रतियोगी में शामिल रहने का गर्व प्राप्त किया।

इसके बाद वे सोनी टीवी पर सलमान खान के शो दस का दम के प्रोमो के लिए भी चुनी गई। इस प्रोमो में काम करने के बाद एकता कपूर के रोमांटिक टीवी शो दिल ही तो है में पलक शर्मा के किरदार के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद बिहानी ने कलर्स टीवी पर अलौकिक हॉरर ड्रामा कवच में भी अभिनय किया।

फिल्मों की बात करें तो योगिता ने वर्ष 2020 में कॉमेडी थ्रिलर फीमेल एके वर्सज एके में अभिनय कर बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद सैफ अली खान और रितिक रोशन की फ़िल्म विक्रम वेधा में चंदा का रोल भी किया। इसके बाद अब केरला स्टोरी में मुख्य किरदार की भूमिका में बड़े पर्दे पर नजर आई है।

images 7