बीकानेरी कलाकार सीजन 2 के बैनर का हुआ विमोचन
बीकानेर के कलाकारों को मंच देने के एक बार फिर बीकानेरी कलाकार सीजन 2 आयोजित हो रहा है जिसके बैनर का विमोचन एक्टर संदीप भोजक जी के कर कमलों से हुआ भोजक सर का कहना है बीकानेर में प्रतिभा को निखारने के लिए यह बहुत बड़ा मंच है
जिसके द्वारा प्रतिभागी सिंगिंग डांसिंग मॉडलिंग में अपना हुनर दिखा सकते है दीपिका बोथरा ने बताया की इसके फॉर्म उपलब्ध है जिसके दो आयु वर्ग होंगे जूनियर और सीनियर पहले ऑडिशन होगा उसके बाद चयनित प्रतिभागी का ग्रैंड फिनाले जुलाई में होगा
इस आयोजन में विनय हर्ष ,सुधा भोजक ,मिशिका भोजक एव बीकानेरी कलाकार की टीम मोजूद रही