बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव सम्पन्न: भवानी जोशी अध्यक्ष, कुशाल सिंह मेड़तिया महासचिव
बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब के रविवार को चुनाव सम्पन्न हुए। कुल 133 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिनभर मतदान के बाद शाम को नतीजे घोषित किये गये। हमारे रिपोर्टर ज्ञान गिरी गोस्वामी के मुताबिक घोषित नतीजों के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए भवानी जोशी को 77 मत मिले।
जबकि उनके प्रतिद्वन्द्वी नीरज जोशी को 52 मतों से संतोष करना पड़ा। ऐसे में भवानी जोशी को 25 मतों से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
इसी प्रकार से महासचिव पद के लिए कुशाल सिंह मेड़तिया को 71 मत मिले। जबकि उनके प्रतिद्वन्द्वी धीरज जोशी को 50 मत मिले। ऐसे में मेड़तिया को महासचिव पद के लिए 21 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया।
जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए सुमित व्यास को 78 और नरेश मारू को 55 मत मिले। ऐसे में व्यास को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।