बीकानेर पुलिस ने लाखों रुपए के जाली नोट पकड़े, एक आरोपी गिरफ्तार

0
बीकानेर पुलिस ने लाखों रुपए के जाली नोट पकड़े, एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर जिले में नकली नोटों की खेप पकड़ी गई है। ताबड़तोड़ कार्रवाई कर पुलिस ने 20 लाख से अधिक के नकली नोट पकड़े हैं। जिले के लूणकरणसर सीओ नोपाराम ने मुखबिर की सूचना पर लूणकरणसर निवासी साहिल को धर दबोचा है। देर रात‌ आरोपी के घर पर दबिश दी गई थी।

मौके से 20 लाख 8 हजार रूपए मिले। इसमें दो दो हजार के नकली नोट है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ कर गिरोह से जुड़े तीन बदमाशों को नामजद किया है। इसमें एक बामनवाली का प्रदीप है। मामला नोडल थाने‌ कोटगेट को रेफर कर दिया गया है। कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया जा रहा है। जांच सीओ सिटी दीपचंद सहारण करेंगे। इससे पहले भी बीकानेर में नकली नोट जब्त हो चुके।