बीकानेर नगर निगम एक्शन मोड़ में : भवनो को किया सीज, पीले पंजे ने यंहा हटाये अवैध अतिक्रमण

0

बीकानेर नगर निगम एक्शन मोड़ में : भवनो को किया सीज, पीले पंजे ने यंहा हटाये अवैध अतिक्रमण

बीकानेर नगर निगम इन दिनों एक्शन मोड़ पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है। जंहा निगम के दस्ते ने शुक्रवार को अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग स्थानों पर भवन सीज किए।

निगम सचिव हंसा मीणा के नेतृत्व में भवन निर्माण में अनियमितताएं बरतने पर निगम रानी बाजार और अंबेडकर सर्किल पर निर्माणाधीन भवनों को सीज कर आगामी आदेश तक निर्माण कार्य न करने की हिदायत दी गई। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से इन भवनों का निर्माण कार्य चल रहा था। इनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी।

नगर निगम प्रशासन ने इन शिकायतों की पुष्टि की और दोनों भवन संचालकों को नोटिस भेजें। लेकिन नोटिस भेजने के बावजूद नियमों की पालना नहीं की गई। यह भी जानकारी मिली है कि रानी बाजार क्षेत्र में बन रही बिल्डिंग का अण्डर ग्राऊंड भी नियमानुसार नहीं था। जिस पर निगम सचिव सुबह मौके पर पहुंची और सीज की कार्यवाही को अंजाम दिया।

पीला पंजा भी डटा रहा मैदान में
शहर में नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को भी कार्रवाई की गई। जंहा दो अलग अलग स्थानों पर अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया गया। निगम आयुक्त केसरलाल मीणा व निगम सचिव हंसा मीणा की मौजूदगी में गंगाशहर और भीनासर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया।

भीनासर क्षेत्र में निगम की भूमि पर अवैध रूप से किये गये कब्जे को ध्वस्त कर लाखों रुपये की भूमि मुक्त करवाई गई। वहीं गंगाशहर क्षेत्र से भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान गंगाशहर थाने की पुलिस व होमगार्डस के जवान भी मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि बीकानेर में पिछले एक साल से लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार चल रहा है। इस दौरान दुकानों, मकानों के आगे हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ साथ अवैध रूप से कब्जा की गई भूमियों को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।