ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बीकानेर को 15 पदक

0

भारत ओपन राष्ट्रिय प्रतियोगिता में बीकानेर को 15 पदक
प्रथम भारत ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 19 से 21 मई को आयोजित हुई
जिसमें बीकानेर के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण आठ रजत व दो कांस्य पदक प्राप्त कर बीकानेर का नाम रोशन किया!

प्रशिक्षक वीरेंद्र योगी ने यह जानकारी देते हुए, बताया कि, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिनांक 19 से 21 मई तक आयोजित प्रथम भारत ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर माननीय ओम बिरला जी थे, जिसमें बीकानेर के बालिका वर्ग में अनंता भाटी ,प्रांजल योगी स्वर्ण पदक व योगिता कवंर, लसीका राजपुरोहित, पूजा यादव ,शगुन बुगालिया ने रजत पदक व बालक वर्ग में डेनी गोदारा, खुश स्वामी, चंद्र गिरी ने स्वर्ण पदक व राघव सांगवा, आयुष यादव सूर्य प्रताप भाटी, मानवीर सांगवा ने रजत पदक तथा प्रथम सिंह तवर, सक्षम योगी व शौर्य गॉड ने कांस्य पदक प्राप्त कर बीकानेर का नाम रोशन किया टीम मैनेजर हेमलता योगी व सभी खिलाड़ियों का बीकानेर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।