Bigg Boss 16 Winner Announcement: बिग बॉस 16 ट्रॉफी का ऐलान हो चुका है और ये पता चल गया है कि इस बार का विनर कौन है. इस बार का सीजन एम सी स्टैन ने जीत लिया है और वे देश के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो के विनर बन गए हैं.
उनके और शिव ठाकरे के बीच में कड़ी जंग देखने को मिली. एम सी स्टैन को जनता से वोट मिले वहीं दूसरी तरफ शिव को ,,,,, इतने वोट मिले. फैंस को ऐसी उम्मीद थी कि प्रियंका ये शो जीतेंगी लेकिन ऐसी नहीं हुआ. सलमान खान ने खुद ये बात बोली. उन्होंने तो ये तक कहा कि शो की असली विनर प्रियंका चहर चौधरी है.
बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में कई सारे कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया लेकिन टॉप 5 में सिर्फ वही जगह बना सके जो इस बार सबसे दमदार थे. अर्चना गौतम, प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे, शालीन भनोट और एम सी स्टैन ने टॉप 5 में जगह बनाई और दर्शकों का दिल जीता. सबसे पहले शो से शालीन भनोट बाहर हुए. लेकिन वे एक गुडन्यूज के साथ बाहर हुए. शो में उन्हें पता चला कि उन्हें एकता कपूर के शो बेकाबू के लिए कास्ट किया गया है. ये खबर सुनकर वे काफी खुश नजर आए.
प्रियंका चौधरी को मिला सरप्राइज
इसके अलावा प्रियंका चहर चौधरी को भी शो से फायदा मिला. उन्हें ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए चुना गया और 25 लाख रुपये भी ईनाम के तौर पर मिला. इसके अलावा उन्हें श्रद्धा कपूर के नए विज्ञापन में भी काम करने का ऑफर मिला. खबरें तो ये भी हैं कि वे एक फिल्म का भी हिस्सा होंगी.