रात को टॉयलेट करने के लिए उठी 13 वर्षीय नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने की कोशिश करने, नहाते हुए वीडियो बनाने, उसे वायरल करने की धमकी देने व घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने का एक मामला मकराना पुलिस थाना में दर्ज हुआ है।
नाबालिग के दादा ने नामजद आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी हैं। घटना 3 मार्च की है परंतु पहले आरोपी को परिजनों के माफी मांगने पर छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने 12 मार्च को पीड़िता के घर पर महिलाओं से मारपीट की।
रिपोर्ट में बताया कि 3 मार्च की रात को करीब 2 बजे को उसकी 13 वर्षीय पोती टॉयलेट करने के लिए उठी। इस दौरान आरोपी युवक राहुल पुत्र गोरधन माली ने आकर उसकी पोती का मुंह बंद कर सीढ़ियों में घसीटकर ले गया।
तब परिवादी के पुत्र की नींद खुल गई। पोती की आवाज सुनकर दौड़कर बाहर आए तो देखा बच्ची सीढ़ियों में बेहोश पड़ी थी। आरोपी दुष्कर्म करने की नीयत से आया था, लेकिन शोर मचाने पर मौके से भाग गया। इसके बाद समाज में लोकलाज और मांफी मांगने पर छोड़ दिया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि माफी मांगने का भी आरोपी पर कोई असर नहीं पड़ा और उसकी पोती को अश्लील इशारे करने लगा और किसी प्रकार से उसके नहाते हुए की वीडियो बना ली। 12 मार्च की शाम को सभी दुकान पर थे।
इस दौरान घर से महिलाओं का फोन आया तो सभी घर पहुंचे तो महिलाएं रो रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक उनके घर आया था और महिलाओं के साथ मारपीट की। जाते-जाते आरोपी ने नाबालिग की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। पुलिस ने धारा 452, 323, 341, 354 व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
मकराना थानाधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि परिवादी बुजुर्ग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।