बीकानेर में आज सुबह से ही सिविल लाइन्स, राजकीय संग्रहालय, म्यूजियम आदि में सन्नाटा पसरा है। यहां आंतकवादियों के घुसने व उनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए मॉक ड्रिल की गई। इसके लिए दिल्ली से सेना की विशेष कमांडो टीम भी पहुंची। बीकानेर सेना व पुलिस के जवान भी हथियारों के साथ जगह जगह तैनात है। उच्चाधिकारी मोर्चे पर है राजकीय संग्रहालय व रविन्द्र मंच के चारो और सेना के जवान हथियारों के साथ तैनात है। पूरा रोड मैप तैयार किया गया है। रास्ते बंद है।
[su_posts posts_per_page=”2″ post_type=”any” order=”desc”]
In Bikaner, there is silence in Civil Lines, State Museum, Museum etc since this morning. Mock drill was done here for the terrorists to enter and sabotage their plans. For this, a special commando team of the army also reached from Delhi. Bikaner army and police personnel are also deployed with weapons. High officials are on the front and army personnel are stationed with weapons around the Government Museum and Ravindra Manch. The complete road map has been prepared. Road is closed.