


राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस संक्रमण (Rajasthan Corona virus Infection) से शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या 2786 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को 149 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितो की अब तक कुल संख्या 3,20,078 हो गई जिसमें 1231 रोगी उपचाराधीन है. नये मामलों में कोटा में 60, जयपुर (Jaipur) में 17, जोधपुर- उदयपुर में 13-13, बांसवाडा में नौ, बीकानेर में छह, नागौर में पांच नये संक्रमित शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि राज्य में 125 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए. राज्य में अब तक कुल 3,16,061 संक्रमित ठीक हो चुके है. राज्य में इस संक्रमण से शुक्रवार को जोधपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2786 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें जयपुर में 518, जोधपुर में 306, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 123, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं.
कुल संख्या बढ़कर 2,61,013 तक पहुंच गयी
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 332 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,61,013 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन व्यक्तियों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,862 हो गई. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.246 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई
अधिकारी ने बताया कि राज्य के 52 जिलों में से 12 जिलों में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 96 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 58 नए मामले सामने आए. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,61,013 संक्रमितों में से अब तक 2,54,644 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 2,518 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 246 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.






