युवती से रेप का आरोपी गिरफ्तार, दस्तावेज पर जबरन हस्ताक्षर करवाने का भी आरोप

0

एक युवती को अपने साथ ले जाकर उसके साथ रेप करने के आरोपी को नागौर जिले की गोटन थाना पुलिस ने टालनपुर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक पर अपने साथी के साथ मिलकर विवाह संबंधी दस्तावेज तैयार कर युवती से जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाने का भी आरोप है।

इस प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस मामले में पुलिस की ओर से इन्वेस्टिगेशन अभी जारी है। गोटन पुलिस ने बताया कि 20 अप्रैल 2023 को पीडि़ता ने एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें बताया कि आरोपी उसे अपने साथ ले गया और रेप किया। इतना ही नहीं सहयोगी ने मिलकर खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। इस रिपोर्ट पर गोटन थाना पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कर मामले की इन्वेस्टिगेशन शुरू की।

इस मामले में पुलिस पूर्व में टालनपुर खुर्द निवासी रामदयाल को गिरफ्तार कर चुकी है। अब पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के आरोपी नागौर जिले के गोटन थाना क्षेत्र के टालनपुर खुर्द निवासी जयदेव बांगड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही इस मामले में आगे की जांच जारी है।