गाय को बचाने के चक्कर में हादसा; कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी,युवक की हुई मौत
अचानक कार के आगे गाय आ जाने से युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर थाने में सुलखनियां निवासी श्रवण कुमार ने रिपोर्ट दी है। घटना नेशनल हाइवे 11 नोंरगदेसर में 6 मई की है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भतीजा सुभाषचन्द्र व उसका रिश्तेदार आलोक कार लेकर आ रहे थे। इसी दौरान अचानक गाय आगे आ गयी। जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी और प्रार्थी के भतीजे की मौत हो गयी। वहीं एक अन्य रिश्तेदार को चोटें आ गयी।