टायर में हवा भरते वक्त हुआ धमाका, हवा में 10 फीट उछला नाबालिग,सीसीटीवी में कैद

बीकानेर। टायर में हवा भरते वक्त अचानक धमाके की आवाज व नट-बोल्ट के साथ दस फीट ऊपर हवा में नाबालिग उड़ता हुआ नजर आया। इस हादसे के बाद उसके पैर में फैक्चर हुआ है। यह सारा वाक्या वहां स्थित ई-कियोस्क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
दरअसल, यह वाक्या अजमेर का है। जहां दांतड़ा निवासी पप्पूराम सोलंकी की टायर पंक्चर की दुकान है। जहां दिलीप नुवाद अपनी जेसीबी मशीन के टायर में हुआ पंक्चर बनवाने के लिए आया। जेसीबी मशीन के टायर में पंक्चर बनाने के बाद हवा भरते वक्त हादसा हुआ। टायर की लोहे की रिंग के सभी नट-बोल्ट अचानक एक साथ टूट गए।
जोर से धमाका हुआ। टायर हवा में उछल गया। नाबालिग भी हवा में उछल गया। गनीमत से नाबालिग के मामूली चोट आई। इस हादसे में सरसड़ी निवासी शेरू पुत्र भंवरलाल भी 10 फीट हवा में उछलता नजर आया।
......................................