शादीशुदा होने के बावजूद रचाई दूसरी शादी, फिर करवा लिया फर्जी तरीके से पंजीयन

बीकानेर। बीकानेर में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पहले से शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी रचा ली। यहीं नहीं उसने फर्जी तरीके से शादी का पंजीयन भी करवा लिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजीयन कार्यालय में कैसे व किस प्रकार से काम होता है?
फिलहाल किंकाणी व्यासों का चौक निवासी जया व्यास पत्नी श्याम सुन्दर व्यास ने कोर्ट में इस्तगासा दायर किया। इसी इस्तगासे के आधार पर पुलिस ने आरोपी भैंरूबक्स, सुन्दर देवी, भीखाराम व्यास व निर्मला पुरोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस्तगासे में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके, उसके पति व भाई के कागजात चुरा लिए और उसे, उसके पति व भाई को ग्वाह बनाते हुए फर्जी तरीके से विवाह प्रमाण-पत्र पंजीयन करवा लिया। आरोप है कि तलाक किये अन्य लडक़ी से शादी कर उनकी ग्वाही के तौर पर आईडी पेश कर विवाह का पंजीयन करवा लिया।
..................................