पिकअप-बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत, चालक पिकअप छोड़ हुआ फरार

बीकानेर। जिले के जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को एक पिकअप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर जसरासर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नोखा बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी देवीलाल से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कुचौर-मैऊसर के बीच हुआ।
जहां एक पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार कुचौर अगुणी निवासी लिछमण (25) पुत्र भंवरलाल मेघवाल की मौत हो गई। वहीं, पिकअप चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस गाड़ी मालिक का पता लगा रही है।