राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में हनीट्रैप में फांसकर 8 लाख रुपए ऐंठने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदई मोड़ थाना पुलिस ने जिन दो आरोपियों को पकड़ा है वे करीब 3 साल से फरार चल रह थे। इस मामले में अभी तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जानकारी देते हुए एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि 21 नवंबर 2020 को गांव अतेवा थाना कैलादेवी करौली निवासी अमर चंद बेरवा ने हनीट्रैप का केस दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में उसने बताया था कि एक अज्ञात महिला से फोन करवाकर उसे गंगापुर सिटी बुलाया गया।
जहां उसे एक कमरे में बंद कर महिला के साथ जबरदस्ती अश्लील वीडियो बनाए गए और मारपीट की गई। जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बदमाशों ने आठ लाख रुपये ऐंठ लिए।मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वांछित चल रहे दो आरोपी फारुख तेली पुत्र राजू (32) और दीपक मीणा पुत्र अमर सिंह (23) निवासी थाना सपोटरा जिला करौली को एसएचओ भरत सिंह ने टीम के साथ सालोदा मोड़ गंगापुर सिटी से गिरफ्तार किया गया है।