शादी का हमारे जीवन में एक विशेष महत्व होता है. शादी और उससे जुड़ी सभी रस्में दूल्हा और दुल्हन के लिए बहुत खास मानी जाती हैं. जिन्हें कोई भी नवविवाहित जोड़ा मिस नहीं करना चाहेगा. उन्हीं में से एक रस्म होती है सुहागरात की. सुहागरात को लेकर अब एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दुल्हन अपनी सेज सजाये दूल्हे का इंतजार करती है, लेकिन दूल्हा इससे बेहपरवाह अपने कंप्यूटर चलाने में व्यस्थ रहता है. तस्वीर में दूल्हा पूरी तरह से कंप्यूटर चलाने में बिजी है.
दरअसल इस शख्स को सोशल मीडिया का नशा इतना हो गया कि उसने उसने खुद ये तस्वीर ट्विटर पर वायरल कर दी. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल होते ही लोगों के लिए मनोरंजन का विषय बन गई. ट्विटर यूजर्स ने इस तस्वीर को मीम्स में बदल दिया है. यूजर्स ने इस तस्वीर को “होल्ड ऑन बेब” शब्दों के साथ ट्वीटर पर शेयर किया, जिसको देखने के बाद कई लोगों ने इस तस्वीर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी.
देखें ये मीम्स
‘होल्ड आन बेब’ मुझे अपनी शिफ्ट पूरी करने दो.
"Hold on babe, Modi ji is crying, again". 😭 pic.twitter.com/Ifk6ICvKqh
— Elon Rusk (@NamasteTrumpi) February 10, 2021
तो वहीं अन्य यूजर लिखता है ‘ होल्ड आन बेब’ मुझे चैट डिलीट करने दो.
hold on babe , let me delete my search history pic.twitter.com/PTCtOK2vya
— lee (@shinigamihelloh) February 9, 2021
वैसे ये तस्वीर कहां की है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इस फोटो ने ट्विटर का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. लेकिन बतादें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इंटरनेट में ऐसी अतरंगी तस्वीर वायरल हुई है, और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए मनोरंजक साबित हुई है.