बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ से खाटूश्यामजी मेले में हिस्सा लेने जा रहे पदयात्रियों को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे एक पदयात्री की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर किया गया है
खाटूश्यामजी मेले में हिस्सा लेने के लिए बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, चूरू और सीकर से बड़ी संख्या में लोग पैदल जाते हैं। ऐसा ही एक दल श्रीडूंगरगढ़ से जा रहा था। इसमें खारड़ा निवासी सुखदेव पुत्र तेजराम और गंगाधर पुत्र श्रवणलाल साथ साथ जा रहे थे। इन दोनों को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। ट्रेलर पलट गया। ये दोनों उसकी चपेट में आ गए। इससे गंगाधर की मौके पर ही मौत हो गई। उसे तुरंत श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
शव श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल सुखदेव को राहगीर महेंद्र तावणिया ने पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है। पदयात्री सड़क किनारे चलते हैं, इसके बाद भी ट्रेलर व अन्य भारी वाहन तेज स्पीड से चलते हैं। एक्सीडेंट के लिए कुख्यात श्रीडूंगरगढ़-जयपुर रोड पर यातायात पुलिस की ओर से कोई मजबूत कार्रवाई नहीं है।
[su_posts posts_per_page=”2″ post_type=”any” order=”desc”]
Bikaner. A trailer hit the pedestrians going from Sridungargarh to participate in the Khatushyamji fair. Due to this a pedestrian died. While the other was seriously injured. The injured has been referred to PBM Hospital in Bikaner.
A large number of people travel on foot from Bikaner, Sridungargarh, Churu and Sikar to participate in the Khatushyamji fair. One such team was going from Sridungargarh. In this Kharda resident Sukhdev son Tejram and Gangadhar son Shravanlal were going together. Both of them were hit by a trailer. Trailer overturned. Both of them fell in his grip. Due to this, Gangadhar died on the spot. He was immediately rushed to Sridungargarh Hospital, but was declared brought dead by the doctors.
The body has been kept in the mortuary of the Sridungargarh hospital. While the seriously injured Sukhdev was taken to the Trauma Center of PBM Hospital by passer-by Mahendra Tawaniya. Where her treatment is going on. There is a lot of resentment among the people of the area after the accident. Pedestrians walk on the roadside, even after this trailers and other heavy vehicles move at high speed. There is no strong action from the traffic police on Sridungargarh-Jaipur road which is notorious for accidents.