आक्रोश रैली के रूप में पेरा टीचरों ने दिखाई ताकत

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में राजस्थान में विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत संविदा कार्मिकों के द्वारा हाल ही में राजस्थान सरकार के राजस्थान सिविल सेवा पदों पर संविदा कार्मिक रखे जाने वाले नियम के विरोध में एक महा संग्राम का आगाज करते हुए एक दिवसीय धरना दियाl जिनमें 15000 के लगभग संविदा कार्मिक उपस्थित हुए l
इन संविदा कार्मिकों की मुख्य मांग यह थी कि हाल ही में जारी संविदा कार्मिकों के नियम में विभिन्न विभागों में पिछले 15 से 20 वर्षों से भी अधिक अवधि से कार्यरत संविदा कार्मिकों के अनुभव को 0 मानते हुए 5 वर्ष के लिए पुनः संविदा पर रखा जा रहा है l जिसमें कहीं भी नियमितीकरण का कोई भी खाका नहीं है।
संविदा संयुक्त मोर्चा के संयोजक शमशेर खा भालू के बताए अनुसार यह धरना तो एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन था, यदि सरकार के द्वारा शीघ्र ही संविदा कार्मिकों के नियमित पद बनाते हुए पुरानी संविदा सेवा को मान्य करते हुए संविदा कार्मिकों को नियमित नहीं किया गया तो यह एक जनसैलाब के रूप में आंदोलन तैयार हो जाएगा और आगामी दिनों में श्रीमान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान संविदा कार्मिकों के द्वारा प्रत्येक स्थान पर श्रीमान राहुल गांधी को कांग्रेस सरकार के इस झूठे जुमले और थोथी वाहवाही के बारे में अवगत करवाया जाएगा।
बीकानेर से मंसूर अली शहजाद अहमद मोहम्मद जफर मकसूद अहमद जुबेर मुमताज मिर्जा अजरा बानो शहनाज परवीन आमना रशीदा गोरी तस्लीम बानो अंजुम मांगलिया जावेद मांगलिया मोहम्मद इमरान जाकिर मोहम्मद असलम अफजल अहमद इम्तियाज अहमद के साथ बीकानेर का मदरसा परती बीकानेर का मदरसा पैरा टीचर संविदा कर्मियों ने भाग लिया।
........................................