WhatsApp Updates: बगैर इंटरनेट चलेगा वॉट्सऐप, जानें क्या होता है प्रॉक्सी फीचर
WhatsApp ने हाल ही में ट्वीट में इसकी जानकारी दी है और इस फीचर्स को लेकर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।

जानें क्या होता है प्रॉक्सी फीचर
WhatsApp से सीधे कनेक्ट करना संभव नहीं होता है तो ऐप को प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से जोड़ा जाता है। प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करने से वॉट्सऐप प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर में कोई बदलाव किए बगैर मैसेज को आसानी से भेजा सकता है। गौरतलब है कि पर्सनल मैसेज और कॉल प्रॉक्सी फीचर के जरिए भेजने पर भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। WhatsApp ने हाल ही में ट्वीट में इसकी जानकारी दी है और इस फीचर्स को लेकर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।
iPhone ऐसे कनेक्ट करें प्रॉक्सी
यदि आप आईफोन में WhatsApp प्रॉक्सी को कनेक्ट करना चाहते हैं तो WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। इसके बाद यहां भी सेटिंग में जाकर स्टोरेज और डाटा में प्रॉक्सी पर टैप करें और यूज प्रॉक्सी ऑप्शन पर टैप करें।प्रॉक्सी एड्रेस दर्ज करें और कनेक्ट करने के लिए सेव टैप करें। कनेक्शन सफल होने पर यहां भी आपको एक चेक मार्क दिखाई देने लगेगा।