खुशखबरी: भारत आ रहा ये जबर्दस्त फोन, दुनिया का पहला जिसमें बाहर निकलने वाला कैमरा

सस्ता फोन बनाने वाली कंपनी Tecno, भारत में अपना अबतक का सबसे जबर्दस्त फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Tecno Phantom X2 सीरीज को भारत में टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में, सऊदी अरब में टेक्नो फैंटम एक्स2 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। फोन अपने कैमरे को लेकर काफी सुर्खियों में हैं क्योंकि कहा जा रहा है ये दुनिया का पहला फोन है, जिसमें रिट्रेक्टेबल लेंस देखने को मिलेगा। साफ शब्दों में कहें तो जूम करने पर कैमरे लेंस बाहर की तरफ आ जाता है ठीक वैसे ही जैसे पारंपरिक डिजिटल कैमरे में देखने को मिलता है। कंपनी ने कैमरा मोड्यूल के साथ एक्सपेरिमेंट कर फोन को यूनिक लुक देने की भी कोशिश की है। कंपनी ने इसका वीडियो टीजर भी जारी किया है। चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...
ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
दरअसल, टेक्नो ने भारत में Tecno Phantom X2 Series के अपकमिंग लॉन्च को टीज करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। कंपनी यह दावा करते हुए स्मार्टफोन का प्रचार कर रही है कि इसमें दुनिया का पहला 50 मेगापिक्सल रिट्रेक्टेबल पोर्ट्रेट कैमरा, मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 5G प्रोसेसर यूनीबॉडी डबल-कवर्ड डिजाइन और बहुत कुछ है। कंपनी ने फिलहाल सटीक लॉन्च डेट नहीं बताई है। हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि फैंटम एक्स2 सीरीज आने वाले हफ्तों में भारत में डेब्यू करेगी।
टेक्नो फैंटम X2 सीरीज की खासियत
सीरीज में शामिद Tecno Phantom X2 और Phantom X2 Pro दोनों में ही FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.8-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 360Hz का टच सैंपलिंग रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। 10-बिट पैनल, जिसमें एक सेंटर्ड पंच-होल कटआउट है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है।
फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस है। चिपसेट वेपर चेंबर कूलिंग, LPDDR5x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, फोन HiOS 12.0 पर बेस्ड Android 12 पर काम करता है।
फोन में ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें डुअल सिम, 5G, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, GNSS, NFC और USB 2.0 शामिल हैं। (टाइप-सी)। दिलचस्प बात यह है कि इनमें डुअल स्टीरियो स्पीकर नहीं हैं, लेकिन इनमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है।
ecno Phantom X2 Pro का 50MP सैमसंग JN1 रिट्रेक्टेबल पोर्ट्रेट कैमरा, जो 2.5x ज़ूम को सपोर्ट करता है और इसमें f/1.49 अपर्चर लेंस है, जो इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है। कैमरों में मैक्रो विजन सपोर्ट के साथ एक 50MP सैमसंग जीएनवी प्राइमरी कैमरा और एक 13MP सैमसंग 3L6 अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। तीनों कैमरों में ऑटोफोकस का सपोर्ट मिलता है। हालांकि, उन सभी में OIS की कमी है।
दूसरी ओर, Tecno Phantom X2 में OIS के साथ 64MP का Samsung GWB प्राइमरी कैमरा, मैक्रो विजन सपोर्ट वाला 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। दोनों डिवाइस में 32MP का सेल्फी कैमरा और उन्हें पावर देने के लिए 5160mAh की बैटरी है। इसमें 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
.........................................